आज दिनाँक 30 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में रोडवेज़ से पुलिस लाइंस चौक पर प्रातः 5:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक कांग्रेसियों ने दूसरे राज्यो से पैदल चलकर आ रहे आ रहे मजदूरों को खाना खिलाया एवम उनके गांव जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि हजारों श्रमिक अपने घरों की तरफ लौटने को मजबूर हैं. लेकिन सरकार द्वारा यातायात के सारे साधनों की पूर्ण बन्दी के कारण ये पैदल ही अपने परिवार- जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी हैं के साथ सैंकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं. इनके पास रास्ते में खाने-पीने और पैसे की कमी है, ऐसे में भूखे पेट ही सफर करने को विवश हैं. इनमें छोटे बच्चे यहां तक कि 8 माह के बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था नहीं है. इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि ‘लाॅकडाउन से पहले सरकार की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है. केंद्र व यूपी की सरकार से सवाल है कि वापस आ रहे ऐसे लोगों को तत्काल चिन्हित कर इनके खान-पान की व्यवस्था की जाए. साथ ही साथ नगद आर्थिक मदद करते हुए इनको घरों तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. घरों तक पहुंचाने के पहले इन लोगों की कोविड-19 की जांच की जाए.’ इस अवसर पर मुख्यरूप से बख्तियार, मोहम्मद यसब, रफत अली, बब्बू चौधरी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे
*बदायूँ/कांग्रेसियों ने दूसरे राज्यो से पैदल चलकर आ रहे मजदूरों को खाना खिलाया*