यूपी के बस्ती जिला मुख्यालय से कुछ दूर पहले यशवंतनगर एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को ट्रैक पर खड़े स्लीपर से टकरा गया। जिससे कॉफी देर तक अफरा तफरी मची रही। दुर्घटना में इंजन का कैटिल गार्ड टूट गया। बाद में ट्रेन के चालक ने वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक को मेमो देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। गाड़ी संख्या 15023 अप यशवंत नगर एक्सप्रेस मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ कीर ओर जा रही थी। ओखवारा स्टेशन के पार करने के बाद रेलवे ट्रैक का मरम्मत चल रहा था। चालक के द्वारा दिए गए मेमों के मुताबिक सिग्नल ग्रीन था , गाड़ी आगे बढ़ी। इस दौरान ट्रैक पर एक स्लीपर कोच खड़ी थी।
चालक ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन दूरी कम होने की वजह से इंजन, स्लीपर से टकरा गया। जिससे उसका कैटिल गार्ड टूट गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची स्थानीय रेलवे अफसरों की टीम ने जांच पड़ताल किया।
इस दौरान करीब घंटे भर ट्रेन खड़ी रही। वहीं यात्री भी परेशान रहे। बाद में ट्रेन चालक सुनील कुमार तिवारी ने वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक को मेमो देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया।
बस्ती रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर से टकराया इंजन